IMG 20240225 WA0024

सनातन रक्षकों का जयघोष! लोगो का हुआ अनावरण, धर्म रक्षकों को मिला सम्मान!

जयपुर: रविवार को जयपुर में सनातन भारत संघ के लोगो का अनावरण एक भव्य समारोह में किया गया। यह समारोह होटल रॉयल आर्किड में आयोजित किया गया था। श्री आनंद धाम के संस्थापक पीठाधीश्वर एवं अंतरराष्ट्रीय आध्यात्म गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज के परम सान्निध्य में संपन्न हुए इस समारोह में जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद श्री घनश्याम तिवाड़ी एवं हवामहल विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

img 20240225 wa00257357473015262121493

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:

  • सनातन भारत संघ के लोगो का अनावरण
  • सनातन संस्कृति के अग्रिम ध्वजवाहकों को सनातन भारत रत्न सम्मान से सम्मानित
  • महिलाओं के योगदान को सम्मानित करते हुए नारी शक्ति सम्मान प्रदान
  • धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को गौरव पुरस्कार से सम्मानित
img 20240225 wa00238597975915742860746

सनातन भारत संघ के उद्देश्य:

  • सनातन शिक्षा बोर्ड का गठन कर सनातन शिक्षा पद्धति को लागू करवाना
  • सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना और उसे मजबूत करना
  • धारा 30-ए हटवाकर देश भर के स्कूलों में गुरुकुल शिक्षा पद्धति लागू करवाना
  • फिल्मों और सोशल मीडिया पर अश्लीलता को रोककर भारत की बेटियों को बचाना
  • देश के प्राचीन तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाना
  • आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को लागू करवाना
  • देशभर में 1 हजार गुरुकुल केंद्रों की स्थापना करना
img 20240225 wa00265091192707875398191

सनातन भारत संघ के लोगो का हुआ अनावरण, धर्म रक्षकों का अभिनंदन

सम्मानित व्यक्तियों के नाम:

  • सनातन भारत रत्न: श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज, श्री मुकेश भारद्वाज, श्री वीपीवी युग्त मूर्ति, श्री शिवराज माधवन, श्री अमरेंद्र सिंह (काका), श्री करुणेश मानक शुक्ला
  • नारी शक्ति सम्मान: गायत्री देवी, सुमन सिंह, सरोज कुल्हारी, सीमा राठौड़, शीला शेखावत, साध्वी वैष्णी, अल्पा बत्रा, अनुराधा माहेश्वरी, मेनका कुमारी
  • गौरव पुरस्कार: श्री 108 विष्णुदास जी महाराज, श्री ताराचंद कोठारी, श्री मानसिंह बड़ागांव, परसाराम चौधरी, श्री नंदकिशोर कुमावत, श्री सुरेश कुमार कुमावत, श्री संदीप सोगानी, श्री नवीन भंडारी, श्री अतुल गुप्ता

यह समारोह सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण और भारत की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए किए गए प्रयासों का प्रतीक था।