
महाराजगंज (सिवान)। माता गढ़ देवी के पावन धाम बलिया पोखरा में आयोजित चैत्र नवमी महोत्सव इस बार कुछ खास रहा। वजह थी — सुप्रसिद्ध लोकगायक आलोक पांडेय ‘गोपाल’ की जबरदस्त प्रस्तुति, जिसने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आलोक पांडेय जैसे ही मंच पर आए, पूरा पंडाल तालियों और जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री मंगल पांडे, विधायक करणजीत सिंह, विधायक देवेश कांत सिंह, विधान पार्षद सर्वेश सिंह, सिवान कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई बड़े नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। सबने आलोक पांडे की गायकी का लुत्फ उठाया और खुद भी झूम उठे।
जैसे ही आलोक पांडेय ने “बम बम बोल रहा है काशी” शुरू किया, पूरा माहौल “हर हर महादेव” के नारों से भर गया। फिर उन्होंने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत जैसे – “निमिया के डार मैया”, “जगदंबा घर में दियरा”, “लाले लाले चुनरी शोभे”, “राजा बाबू”, “सोहर”, “बधाई”, “चैती” और अपना फेमस गाना “केहू केतनो दुलारी बाकिर माई ना हुई” गाकर लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के बाद आलोक पांडेय को मंच पर बुलाकर अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। सभी नेताओं ने खुले दिल से उनकी तारीफ की।
आलोक पांडे ने बताया कि उन्हें अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया और कहा, “राम जी के जन्मोत्सव पर अयोध्या नगरी में सोहर-बधाई गाना मेरे लिए गर्व की बात है।”
ग्राम बंगरा उज्जैन (सिवान) के रहने वाले आलोक पांडे बनारस में रहकर संगीत की साधना कर रहे हैं और आज की तारीख़ में भोजपुरी लोकगायन के उभरते हुए सितारों में से एक हैं।
गढ़ देवी महोत्सव में उनकी प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि जब भक्ति में संगीत जुड़ जाए, तो चमत्कार हो जाता है।